Blogging दिन-प्रति-दिन India में फैलता जा रहा है। लोगो को Blogging के बारे में पता चल रहा है and बहुत से लोग blogging शरू भी कर चुके है।
पर बड़े दुख के साथ कहना पढ़ रहा है के बहुत से लोगो को Blogging सिखने के लिए platform नहीं मिलता है। पर आपको ख़बराने की ज़रूरत नहीं है।
क्योकि आज मैं आपको कुछ ऐसे Blogger के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो आपको Blogging के basics and advanced techniques सिखाएंगे।
TOP Hindi Bloggers to Learn Blogging & SEO
वैसे तो इन सभी Blog की जितनी तारीफ करे उतनी कम है, पर मैंने फिर भी Alexa ranking के हिसाब से मैंने इनने Figure-out कर दिया है।
Hindime.net
HindiMe.Net इस blog में पूरी Technology market को cover करने की कोशिश की गई है। मेरे हिसाब से यह दुनिया का सबसे बड़ा Hindi Tech Blog है।
Basically, यह Blog 2 बंदों के द्वारा चलाया जाता है। इस Blog के Founder Chandan जी है और इस Blog के co-Founder, Phabhanjan जी है।
HindiMe.Net पर आपको Technology की दुनिया का हर Topic मिलेगा। जिसमे SEO and Blogging भी शामिल है।
Support Me India
SupportMeIndia.com, मेरा one of the most Favourite Blog है। मैंने इस Blog से काफी कुछ सिखा है।
इस Blog के Founder, Jumedeen Khan है. जो कि इस Blog में, Blogging, SEO के Related content publish करते है। SupportMeIndia, एक multi-author blog है (मतलब इसमें अलग-अलग लोग post करते है।
इस blog पर आपको Blogging, WordPress, Make Money online, Internet, SEO, Youtube, Blogspot etc के related post करते है।
HindiMeHelp
HindiMeHelp.com को कौन नहीं जानता है। जैसा इस website का domain name है, वैसा ही इसका काम है। यह blog ही लोगो की help करने के लिए बनाया गया है।
यह Rohit Mewada जी का blog है। Rohit Mewada जी ने ही Blogging में Hinglish (Hindi+English) लिखने का trend चलाया था। इनका blog मुझे बहुत प्यारा है, क्योकि मैंने SEO के Basics भी इसी Blog से सीखे थे।
अगर आपको Blogging का basic ज्ञान चाहिए। तो आप HindiMeHelp.com को ज़रूर visit करे।
Also, Check
Shout Me Hindi
Harsh Agarwal जी को कौन नहीं जानता है। हमारे India के No. 1 Blogger है। इनका main Blog Shout Me Loud है, जिसपर भी यह SEO, Blogging, online marketing के related content Publish करते है।
इनका एक Hindi Blog भी है, जिसका नाम Shout Me Hindi है। Basically, यह Blog Harsh Agarwal and Gurmeet Singh के द्वारा manage किया जाता है। इस Blog पर भी आपको Blogging, WordPress, SEO के Related stuff ही मिलेगा। अगर आपको यह सब detail में सीखना है, तो must visit Shout Me Hindi
Youtubers to Learn Blogging & SEO in Hindi
Amit Mishra (TryooTech)
Amit Mishra जी Indian Blogging Industry के Growing Charm है। इनकी ख़ुद की अपनी एक Web Development Company है, जिसका नाम Webonx है।
चलिए इनके बारे में कुछ ओर जान लेते है,
Amit Mishra जी, एक Digital Marketer, Blogger, Youtuber, & Entrepreneur है। इनके Youtube channel के ऊपर आपको Technology, Web Development, Online Earning & Marketing के related videos मिलेंगे।
अगर मेरी बात करे, तो मैं Amit जी को अपना mentor मानता है। मैंने Blogging, Affiliate Marketing और SEO के बारे में इनके Youtube Channel से ही सीखे है।
Visit Tryootech Blog/ Tryootech Youtube Channel (Hindi)
Sahil Khanna (Intellectual Indies)
Sahil Khanna जी का भी, मैं बहुत बड़ा fan हूँ। इनका Youtube के ऊपर Intellectual Indies नाम का Youtube Channel है। यह अपनी ख़ुद की बहुत सारी companies भी run करते है।
जिनमे से एक Company का नाम Lapaas है। वहा पर यह Digital Marketing services provide करते है, साथ ही में offline coaching भी देते है।
आपको इनके channel के ऊपर Business Case Studies, SEO, PPC, Web Development, Email Marketing यानि Digital Marketing के related हर चीज़ ला खज़ाना मिलेगा।
अगर आपको Digital Marketing सिखनी है, तो आपको इनके channel को ज़रूर visit करना चाहिए।
Life Story of Sahil Khanna
Sahil’s Motive: My Main aim was to give education free of cost to people who can not buy Paid courses.
Check Intellectual Indies Youtube Channel
Ripon Sahaji (Technical Ripon)
Ripon Sahaji भी Blogging & SEO सिखाने के लिए, Youtube में काफी famous है।
Motive to start the channel is to teaching people who are interested in Blogging.
Conclusion
At The End, मैं यही कहना चाहोगे कि, आपको सीखना कभी बंद नहीं करना चाहिए। हमेशा नया सिखने की कोशिश करे। यहाँ तो मैंने कुछ ही लोगो को list किया है, पर दुनिया मे ऐसे बहुत है, जिनसे आप कुछ सिख सकते है।
अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो, then आप इस article को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करे। साथ ही आप हमारे facebook and instagramपर ज़रूर follow करे। Thanks For Reading and जै हिन्द…
Thanks bhai nice post
Really Me Yah Online Internet Ke Top Hindi Blog Hain. Jiske Lagbhag Sabhi Post Top 10 me aate hain yah Aur quilty & Unique post share karte hain. Thanks for sharing hindi Blog List !??
Awesome list
Very Nice
Thank you so much bro you support me
Bahut hi achhi jankari
THANKS FOR SUTCH A GOOD INDIAN BLOGGER LIST SOME OF THEM I KNOW
really a good article apne kaafi acchi jankari share ki hai top blogger ki.
Vary Nice Article Bro Bahut Achha Likhte Hai Aap
Thank you very much because in this article I have got the information that I want to take.