Overclocking क्या है और इससे Device को speed-up करे ?

आज-कल Technology का जमाना है, आज के जमाने में हर रोज़ कोई ना कोई Advanced technology develop हो रही है। पर अबी, दिन बीतने के साथ-साथ जो पुरानी technology की बने चीज़े होती है, उसका इस्तेमाल करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है।

क्योंकि नए-नए Updates आते हैं, जो हमारे Computer की पुरानी Technology Compaitable नहीं होते हैं। जिसके कारण हमारे computer की speed बहुत ही ज्यादा कम हो जाती है।

इससे problem से बचने के लिए, आप दो चीजें कर सकते हैं,

1. आप Outdated Version के softwares use करे।
2. आप एक High specifications वाला नया computer ख़रीदे।

अब कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि, वह नया computer नही ख़रीद सकते है और, उनको अपने pc में latest softwares का भी use करना है।

आपकी इस मुश्किल को दूर करने के लिए,आप अपने computer को Overclock कर सकते है। अगर आप नहीं जानते है कि, Overclocking क्या है और इससे आप अपने Computer की Speed कैसे बढ़ा सकते है ?

overclocking kya hai, advantages and disadvantages of overclocking
overclocking kya hai

Overclocking क्या है ?

Overclocking दो शब्दों से से बना है, Over and Clocking.

  • Over: Over का mean है, किसी भी चीज़ को उसकी limit से ज्यादा use करना है।
  • Clocking: Clocking का meaning आपके घर में लगी गाड़ी से नहीं है, चलिये पहेले जान लेते है कि Clocking क्या है।

हर एक processor के अंदर एक clock नाम का, Circuit होता है। जो Binary Language को हमारी normal भाषा में तयार करके हमें represent करके देता है।

Binary Language को हमारी normal भाषा में process करके करके देना ही, कहलाता है। 

जब clocking की speed को उसकी limit से ज्यादा बढ़ा दिया जाता हैं, तो उसे overclocking कहते हैं।

Concept behind Overclocking: किसी भी device के Processor को और Overclock करने के लिए। उसे उसकी limit से थोड़ा ज्यादा current pass किया जाता है। जिससे कि वह थोड़ी ज्यादा Performance शुरू कर देता है।

Overclocking करते वक्त एक खास बात का खास ध्यान रखिएगा कि, किसी भी Processor को जब आप Overclock करेंगे। तो वह अपनी normal capacity से ज्यादा Heat release करेगा।

जो जब ज्यादा Heat release करेगा, तो आपको एक अच्छा Colling system भी चाहिए होगा। इसी लिए आप पहले, आप अपने PC में एक अच्छा cooling install करे।

Overclocking कैसे करते है ?

किसी भी Processor या फिर Graphic card को overclock करने के लिए, बहुत से software आते हैं। मैंने तो कई ऐसी companies भी देखी है, जो अपने ही Graphic card को overclock करने के लिए Softwares देते है। तो आप इन Software का use करके अपने Processor को Overclock कर सकते हैं।

हम जानते हैं कि किसी भी PC या किसी भी चीज की क्षमता होती है। अगर किसी चीज़ से बहुत ज्यादा काम कराया जाए, तो वह बिगड़ सकती है।

वैसे ही कंप्यूटर की भी कुछ क्षमता होती है, जिसमें हम अगर थोड़ा सा दावा करती तो कोई फर्क नहीं पड़ता है।

मेरे कहने का मतलब है कि, हमें overclocking भी एक limit में रहकर करनी है। आप ऐसा नहीं कर सकते कि, आपका processor आपको output 2 की दे रहा है। आप उससे Overclock करके 4 की value लेना शरू कर दे।

अब ऐसा कर सकते हैं कि आप 2 value को 2.2 कर सकते है।

आपके लिए कुछ ओर articles

Pros of overclocking

1. Over clocking का सिर्फ, एक ही फायदा है। वो यह है कि इससे आप अपने Computer की Speed को बढ़ा सकते हैं।

Cons of over clocking

1. सबसे पहले आपके पास एक अच्छा Colling system होना चाहिए। अगर आपके पास एक अच्छा Colling system नहीं है, तो आपको एक Colling system खरीदना पड़ सकता है।

2. अगर आपका processor, overclocking करते समय खराब हो जाता है, तो उसकी warranty खत्म हो सकती है।

3. दोस्तो कई बार ऐसा भी होता है कि, आप अपने Processor को इतना ज्यादा Over clock करते है, कि वो Permanent fail हो जाता है।

चीज़ो को virtual तरीके में देखे 

दोस्तों अभी कुछ processor इसे भी आते हैं, जिन्हें आप आसानी से Overclock कर सकते हैं। लेकिन आपको फिर भी एक limit में रहकर करना चाहिए।

अगर आपको यह article”overclocking kya hai” पसंद आया है, तो आप इससे अपने दोस्तों के साथ share करना मत भूलिए गा, Thanks for Reading and Good Bye.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap