Computer क्या है और ये कैसे काम करता है

 आज-कल हर चीज़ automate हो रही है। अगर देखा जाए तो, इस automation के दौर को लाने का सबसे बड़ा योगदान Computer का है।  मैं जनता हो कि, अगर आप यह post पढ़ रहे है, तो आपको पता ही होगा कि, आखिर यह Computer क्या है

  So, आज मैं आपको इस post में Compter के इतिहास, इसके creator and ऐसी ही रोचक जानकारिया दुगा। So, without wasting any time. Let’s Start!

Computer क्या है

Computer क्या है ?

Computer एक Electronic machine है, जो आपकेदिए गए Input data को, Process करके, output में convert कर देता है। Computer शब्द latin भाषा के शब्द “Computare” से लिया गया है। जिसका अर्थ है, Calculation करना।

क्या कभी आपने सोचा है, computer की अपनी भाषा क्या है,

Basically, इसे ना ही English आती है, ना ही इसे हिंदी आती है। इसको, तो सिर्फ एक ही भाषा आती है, जो है, 0 (Zero) और 1 (One) की भाषा।

इस 0 (Zero) और 1 (One) के concept पर ही पूरा computer completely work करता है।

जो चीजें आप Computer पर perform हो, वह सबी 0 and 1 के Combination से बना होता है। जहां तक के जो आप article पढ़ रहे हो। वह भी 0 and 1 के Combination से ही बना हुआ है। चलिए, Computer की भाषा में Zero और One के concept को समझते है। 

आप पहले निचे दी गयी इस Image को देखे।

Example to understand concept of 0 and 1
Source: Giphy

अभी आप Bulb को देखे, यह बार-बार fluctuate हो रहा है। इसी तरह की fluctuation computer के अंदर भी होती है। अभी आप सोच रहे होंगे कि, Computer में fluctuation कैसे,

Basically, computer की भाषा में जब Blub नहीं जल रहा है उसका मतलब zero है। पर जब Blub चल रहा है, उसका मतलब है, 1  (One).

So, यही पूरा core concept है, computer की working के ऊपर। इस 0 और 1 के form में चलने वाली, भाषा का नाम Binary Number है..

Computer कैसे काम करता है

दुनिया में कोई भी कंप्यूटर को उठा लीजिए, उसे सिर्फ चार ही काम आते हैं ।

  1. Input
  2. Memory Storage
  3. Processing
  4. Output

बस यह 4 काम ही करता है, अपनी सारी जिंदगी में Computer. चलिए जानते है कि, चलिए एक step by step computer कैसे काम करता है।

जैसा कि, मैंने आपको पहले बताया था कि, CPU के अंदर जो information travel होती है। वो सारी information 0 and 1 के form में travel होती है।

Computer kaisa kaam karta hai, Computer क्या है

तो आपको समज आ गया होगा कि, Computer कैसे काम करता है। चलिए अभी हम थोड़ा Operating system के बारे में भी ले लेते हैं।

Operating System क्या काम करता है?

दिन भर आपका Computer काम करता रहता है, उसे भी काम करने के लिए एक Manager की जरूरत होती है। उस Manager का नाम है, Operating system.

आप कह सकते हैं कि Operating system पूरे CPU का King है। अगर यह manager नहीं होगा, तो आपका computer work नहीं करेगा।

Operating System आपके Computer Management system होता है, जो के CPU को commands देता है। जैसे कि, आपको पहले यह काम करना उसके बाद यह काम करना है।

For Example,

आप अपने Computer को चला रहे हैं, और अभी आपका मन कर गया कि, आपको कोई मूवी देखनी है। अब आप अपनी hard drive में से movie Open करेंगे।

जब आप मूवी open करने के लिये click करेंगे तो, आपका Operating system, CPU को बताएगा कि, boss सबसे पहले movie  open कर दीजिए।

उसके बाद आप अपने बाकी काम कीजिए। तो तरह से यह पूरा आपका कंप्यूटर manage करके चलता है। अभी market में काफी सारे operating system available है। जैसे Windows, Kali Linux, Ubuntu etc.

जिस operating system 80% से भी ज्यादा computer को cover किया है।

वो है Windows,

Windows operating system बहुत ही ज्यादा popular operating system है। जो Microsoft Company के द्वारा बनाया गया है, जो कि एक world famous कंपनी है, जिसके owner Bill Gates है।

(FAQ)

1. Computer को Hindi में क्या कहते है ?

Computer को हिंदी में अभिकलक कहते हैं। वैसे तो, इसके और भी बहुत सारे नाम है, जैसे संगणक।

2. Computer का अविष्कार किसने और कब किया था या फिर आधुनिक Computer का जनक किसे कहा जाता है?

image of computer inventor Charles Babbage
Charles Babbage

Computer का अविष्कार Charles Babbage ने सन 1822 में किया था। ऐसे तो कई लोगो का computer को इस level तक पहुंचने का योगदान रहा है। पर इन सभी में से Charles Babbage योगदान सबसे बड़ा है।

क्योकि, अगर वो अपना concept दुनिया के सामने नहीं लाते तो, आज हम इन smartphones का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते।  हम कह सकते है कि,

Charles Babbage is real hero of 21 Century

3. computer का full form क्या है ?

Computer का Full Form

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P – Particularly
  • U – Used for
  • T– Technical
  • E – Educational
  • R – Research है।

Conclusion

मेरे ख्याल से अगर कंप्यूटर न होता तो, आज हम Paytm, UPI , जैसी अनेको सेवाओं का लाभ ना उठा पाते। At the end हम यही कह सकते है कि, computer ने हमारे जीवन को बहुत ही ज्यादा आसान बना दिया है।

अगर आपको कोई डाउट है, कंप्यूटर से related, जा फिर आज के topic computer क्या है ? आप मुझ से directly comments section में पूछ सकते हैं मैं उसको जल्दी से जल्दी रिप्लाई करने की कोशिश करूंगा

आपको यह Article अच्छा लगा हो तो, इस Article को Share करना मत भूलिएगा। ऐसे अच्छे-अच्छे Article के लिए हमारे ब्लॉक को के साथ जुड़े रहे।

Thanks for Reading and Good Bye….

image of computer inventor Charles Babbage

1 thought on “Computer क्या है और ये कैसे काम करता है”

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap