Online Affiliate Marketing क्या है : Beginner Guide

Online Income कौन नहीं करना चाहता है, पर हर किसी को Online Income करने का सही रास्ता नहीं मिल पाता  है। पर आपको ख़ुशी होनी चाहिए क्योकि, आज मैं आपको बताऊंगा कि, Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जाते है। 

image that explain Affiliate marketing क्या है

Affiliate marketing एक ऐसी art है, जिसे आप जितना सीखेंगे, वो उतना ही कम पड़ेगा।

इस लिए आपको इसके बारे में आदिक-से-आदिक सिखना होगा। आपको इस article को पड़ने के बाद अपनी self-learning पर भी दयान देना होगा, तभी आप एक Successful Affiliate marketer बन सकते है।

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate marketing एक Marketing Technique है, जिस की मदद से Seller अपने Product को किसी Third person के ज़रिए buyer को sell करते है। Product को Sell करने पर third-party company को Product के Price मे से कुछ Percent (%) commission मिलती है।

चलिए इसे एक Example की मदद से समजते है।

      मान लीजये, मेरी पास एक  Gaming Website है। Now, अभी मेरे visitor’s को एक अच्छा Game नहीं मिल रहा है। अब किसी Game company को इस बात का पता चल गया। अब वो Game company आती है, जिसका कोई Game sellनही हो रहा है।

अब वो Game Company मुझे कहती है कि, मेरा game promote करदो। मैं आपको per sale का commission दूँगी। अब मैंने Game की Quality check करी, अब Quality भी अच्छी है। Pricing भी Value for money है। यह सारे Thumb Rules को pass out कर गया है।

तो अब मेने उनका Product Promote कर दिया। अब उने salesआनी शरू हो गयी है, अभी  Company वाले काफ़ी खुश है। अब, इस game से मेरे usersभी खुश है।

इस पूरी case study में Seller को भी फायदा होगया क्योंकि, उसका माल बिक गया है। इसे मेरे users भी खुश है। साथ ही में, मैं भी बहुत खुश हूँ, क्योकि मुझे commission मिल गई है। So, यही है affiliate Marketing का पूरा concept.

Online Affiliate Marketing Kya Hai, cycle of affiliate marketing

Affiliate Marketing Terms

  • Affiliates: Mainly Affiliates, हम जैसे Digital Marketer’s या Blogger’s होते है। जो Affiliate Products को Promote करते है।
  • Affiliates Products: जिस Product को Promote करके Affiliates पैसे कमाते है, उस Product को Affiliate product कहते है।
  • Affiliate Marketplace: यह एक marketplace है, जहा पर Affiliates को sellers के साथ मिलाया जाता है।
  • Affiliate Software: जिस Software को use करके Seller अपना खुद का Affiliate Program start करते है, उन software को Affiliate software कहते है।
  • Affiliate Link: Affiliate Link, वो  Unique Links होते है। जिनकी मदद से आपकी sales को track किया जाता है।
  • Affiliate Manager: जब भी आप किसी Affiliate program को join करता है, तो आपको एक affiliate manager दिया जाता है। जो sales बढ़ाने में आपकी help करता है।
  • Secret Tip: अपने Affiliate manager से हमेंशा अच्छा Relation बनाये, वो आपके Commission Rates को high करने मे आपकी मदद करेगा। 
  • Two Tier Affiliate Marketing: Two Tier Affiliate Marketing में, आप दूसरे Affiliates को किसी Affiliate MarketPlace में join करवाते है। जब वो affiliates कुछ sale करते है, तो आपको commission मिलती है।
  • Landing Page: Affiliate link को open करने के बाद जो page open होता है, उस page को landing page कहते है।
  • Custom Coupons: Coupon जो आपकी request पर आपकी website के visitor के लिए बनाये जाते है उने affiliate coupons कहते है।
  • Affiliate ID: यह Affiliate links के similar ही होता है। इसे आपकी sales track की जाती है। सबसे ज़रूरी बात यह है कि यह आपके affiliate links मे होता है।

Thumb Rules For choosing affiliate Product

affiliate marketing profits, Profit making, J curve

For User Satisfaction (Most Important)

  • एक Profit Making Product से ज्यादा Focus, Problem Solving Product के ऊपर होना चाहिए।
  • Affiliate Product आपकी Niche के according होना चाहिए।
  • आपको एक Trusted Company का Product Choose करना है।

For Earning Money (Your way)

  • Recurring income वाला product find करने की कोशिश करे। (Own Profit)
  • Digital Product को ज्यादा importance दे। (More Commissions)

How to choose The Affiliate Marketplace.

पिछले 2 सालों में मैने 10+ affiliate Programs Join किए है। मैं उनी के experience पर सब लिख रहा हो।

Payments Method

यह सबसे बड़ा Point है, जिसके कारण मैंने बहुत से affiliate Programs को Skip कर दिया। At least किसी भी affiliate Program में PayPal का option तो होना ही चाहिए। अगर Direct Bank Transfer मिल जए, तो मज़ा ही आ जाता है।

Note: आप Cheque से भी payment ले सकते है।

Custom Product Link

मान लीजिए कि अपने किसी Protein Product के ऊपर Review लिख दिया है। अब एक user वो product खरीदना चाहता है1 अब वो आपके affiliate Link पर click करता है।

अब वो उस Website के Homepage के ऊपर land हो गया है। अब उसको वो Protein नही मिल रहा है, जिसपे आपने review लिखा है। अब Product ना मिलने के कारण वो Product site को left कर देता है।

अब आपके पास custom page affiliate link ना होने के कारण sales खत्म हो गई है। सो आप हमेशा custom affiliate link वाले Program को join करे।

Custom Discount Coupon

image of affiliate custom coupon

Discount Coupon Product को Promote करने के सबसे बड़े methods में से एक है। Mostly Hosting companies offer these types of Coupons.
Discount Coupons से आपकी Branding भी होती है।
जैसे पिछले Article में मैने MilesWeb Review किया था। जिसमे उस company ने मुझे मेरा Custom Coupon code “InternetJankari” Generate करके दिया था।

इसे मेरे दो फायदे होये, एक तो Blog की Branding हो गयी। दूसरा आप सभी को Discount मिल गया।

Email Updates

दोस्तों इसे हम एक example की मदद से समझते है।

मान लीजिये अभी अपने एक affiliate network join किया है। अब उनोने एक काफ़ी कमाल का offer निकाला है। जिसे आपका कोई भी visitor miss नहीं करना चाहता है। पर अभी आप रोज़-रोज़ तो किसी भी affiliate को खोल कर check तो नहीं करेंगे। पर, आप email updates से पता कर लेंगे कि कोनसा नया offer release होए है।

इन Rules को देखकर आप एक Perfect marketplace choose कर सकते है।

Read these articles

दोस्तों आज का यह article यही तक था। ऐसे और online income के ideas के लिए हमारे Blog के newsletter को subscribe ज़रूर करे। अगर आपको यह article पसंद आया है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना मत भूलिए गा।

Thanks For Reading and Good Bye !

1 thought on “Online Affiliate Marketing क्या है : Beginner Guide”

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap